मामले में जानकारी देते हुए केंद्रधीक्षक डॉ राजीव मल्लिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में 39 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 2 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 52 परीक्षार्थी उपस्थित थे और 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी से 13 मार्च तक चलने वाली परीक्षा में कुल 1505 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
इग्नू के प्रतिनियुक्त परीक्षा पर्यवेक्षक डॉ मिथिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई जा रही है. आज के वीक्षण में राजेश कुमार, डॉ संजय कुमार उपस्थित थे. परीक्षा नियंत्रण कक्ष में सुनील कुमार एवं सिन्टु कुमार परीक्षा संचालन में अपना योगदान दे रहे थे.

No comments: