सुपौल जिले के 32 पैक्सों में हो रहे चुनाव को लेकर सोमवार को 164 मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न किया गया. इस अवसर पर सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. वहीं दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जबकि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने के लिये सभी बूथों पर हैंड सेनेटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गयी थी.
दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया वोट का प्रतिशत
पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान का कार्य सुबह 06:30 बजे प्रारंभ हुआ. जो अपराह्न 04:30 बजे तक जारी रहा. दिन चढ़ने के साथ ही वोट का प्रतिशत भी बढ़ता गया. जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक सुबह 08:30 बजे तक 12.30 प्रतिशत, 10:30 बजे तक 29.98 प्रतिशत, 12:30 बजे तक 46.59 प्रतिशत, 02:30 बजे तक 59.2 प्रतिशत एवं मतदान की समाप्ति के समय 04:30 बजे तक जिले में कुल 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ.
(नि. सं.)
शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ सुपौल में मतदान, जिले में 63.91 प्रतिशत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2021
Rating:

No comments: