निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर व अस्पताल कर्मी उपस्थित मिले. सिविल सर्जन ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिती पंजी देखी. मौके पर उपस्थित डॉ राजीव सुमन को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं सिविल सर्जन द्वारा घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. वहीं पंजी के निरीक्षण के उपरांत सिविल सर्जन ओपीडी, रोगी वार्ड, कोल्ड चेन, दवा काउंटर, स्टोर रूम का गहन निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय ने बताया कि लैब टेक्नीशियन नहीं रहने के कारण जांच से संबंधित कई कार्य बाधित है. आम जनता को परेशानी हो रही है.
वहीं मौके पर डॉ एस के मिश्रा, अनिता, ऑपरेटर बिनोद कुमार, केयर इंडिया सोनी गांधी, बीसीएम अनिता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2021
Rating:


No comments: