वहीं पूर्व विधायक समिधा ग्रुप के संचालक स्व. संदीप शांडिल्य के शोकाकुल परिजनों से मिलने उनके भी घर गए. संदीप के परिजनों से मिलकर पूर्व विधायक ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त होने पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है. उनके आत्महत्या की घटना से मर्माहत हूँ. उन्होंने कहा कि संदीप से मेरी कई मौकों पर मुलाकात हुई थी. वो एक जिंदादिल और सामाजिक कुशल लड़का था. वो कई युवाओं के प्रेरणा थे. पूर्व विधायक ने परिवार वालों से दुःख की इस घड़ी में हिम्मत रखने के लिए ढांढस बंधाया.
मौके पर अंकेश गोप, गोपी पंडित, अमित कुमार मोनी, घनश्याम यादव, शम्भू सिंह आदि कई लोग मौजूद थे.
(नि. सं.)

No comments: