प्रतियोगिता का उद्घाटन मेला कमेटी के सूर्य नारायण यादव, विन्ध्येश्वरी यादव, अर्जुन यादव, कविंदर यादव, तारणी यादव, जय नारायण यादव और मनोज यादव ने संयुक्त रूप से किया. समापन समारोह में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सदर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से भाईचारे का संदेश समाज में जाता है. खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है.
मधेपुरा कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला में भदौल 24 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया जबकि ग्वालपाड़ा ने 23 अंक प्राप्त किया और प्रतियोगिता से बाहर हो गया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपालपट्टी ने 48 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया जबकि बेलारी की टीम मात्र 18 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. फाइनल मुकाबला में जयपालपट्टी की टीम 57 अंक प्राप्त कर विजेता रही जबकि भदौल की टीम 49 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही.
निर्णायक की भूमिका में कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, रूपेश कुमार, सौरभ कुमार, बादल कुमार, सल्टु कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार, लालू कुमार, समाजसेवी बुलबुल यादव ने अग्रणी भूमिका निभाई. सचिव श्री कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को मेला ग्राउंड में अन्तर्जिला बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया की टीम हिस्सा लेगी.
(नि. सं.)

No comments: