शहीद कैप्टन आशुतोष स्मृति टी-20 कप का फाइनल

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ आदर्श महाविद्यालय जीवछपुर खेल मैदान में शहीद कैप्टन आशुतोष स्मृति टी-20 कप के फाइनल में जेपी एलेवन घैलाढ़ की टीम ने लाला धोनी जोगबनी को 1 विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर लाला धोनी जोगबनी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 189 रनों का लक्ष्य रखा. लाला धोनी टीम के मुन्ना कुमार ने सर्वाधिक 35 गेंद में 72 रन बनाए, वहीं रोहित सिंह ने 4 विकेट लिए. इधर जेपी एलेवेन की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पावर प्ले में काफी दवाब में थी. 20 रन में 4 विकेट गवां चुके थे, लेकिन सनी यादव के आतिशी बल्लेबाजी 49 रन की बदौलत अपनी टीम को जीत की दिशा दी और इश्तियाक आलम ने 17 गेंद में 5 छक्के की बदौलत कप पर कब्जा जमा लिया.

विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला जदयू अध्यक्ष डॉ बिजेंद्र नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बीके आर्यन, गम्हरिया उपप्रमुख दिनेश चौधरी, जीवछपुर मुखिया सुभाष यादव, अनंत मंडल, सरपंच हीरा कामती, राजनन्दन यादव, जाप युवा अध्यक्ष रोशन यादव, विमल मंडल, पिंटू यादव आदि के द्वारा जेपी एलेवेन टीम के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच इश्तियाक आलम, मैन ऑफ द सीरीज मुकेश यादव को दिया गया. 

आयोजक की ओर से विजेता टीम को 31000 व उपविजेता टीम को 21000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया. फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका अजय यादव और धर्मवीर चौधरी ने निभाई, आयोजक द्वारा इन्हें भी पुरस्कृत किया गया. वहीं उद्घोषक के रूप में आर.के. रस्तोगी, ओ.पी. राय आदि ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई.

शहीद कैप्टन आशुतोष स्मृति टी-20 कप का फाइनल शहीद कैप्टन आशुतोष स्मृति टी-20 कप का फाइनल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.