विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला जदयू अध्यक्ष डॉ बिजेंद्र नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बीके आर्यन, गम्हरिया उपप्रमुख दिनेश चौधरी, जीवछपुर मुखिया सुभाष यादव, अनंत मंडल, सरपंच हीरा कामती, राजनन्दन यादव, जाप युवा अध्यक्ष रोशन यादव, विमल मंडल, पिंटू यादव आदि के द्वारा जेपी एलेवेन टीम के खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच इश्तियाक आलम, मैन ऑफ द सीरीज मुकेश यादव को दिया गया.
आयोजक की ओर से विजेता टीम को 31000 व उपविजेता टीम को 21000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया. फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका अजय यादव और धर्मवीर चौधरी ने निभाई, आयोजक द्वारा इन्हें भी पुरस्कृत किया गया. वहीं उद्घोषक के रूप में आर.के. रस्तोगी, ओ.पी. राय आदि ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2021
Rating:


No comments: