मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरगामा पंचायत के पंचायत सरकार भवन से चंद मीटर की दूरी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज के स्वास्थ्य उप केंद्र में 24 दिसंबर की रात ग्रिल का ताला तोड़कर उसमें लगे पानी के मोटर एवं अन्य उपकरण की चोरी कर ली गई है.
मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों ही वहां पानी की व्यवस्था के लिए मोटर एवं अन्य उपकरण लगाए गए थे लेकिन 24 दिसंबर की रात ताला तोड़कर चोरी की गई है. मामले में एचएससी प्रभारी एएनएम वीण देवी ने इसकी जानकारी आवेदन के माध्यम से दी है जिसे मुरलीगंज थाना को अग्रसारित कर दिया गया है.
मामले में पुलिस पदाधिकारी धनेश्वर मंडल ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला तोड़कर की गई चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2020
Rating:
No comments: