जानकारी देते हुए ज़िला कौशल मैनेजर रजनीश पांडे ने बतलाया कि सभी केंद्र को गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना होगा. सभी केंद्र पर दो लोगों के बीच छः फ़ीट की दूरी, साबुन, सेनीटाइज़र, फेस मास्क आदि का पालन करना अनिवार्य होगा. कर्मचारियों का भुगतान केवल चेक के माध्यम से होगा. सभी केन्द्रों का बराबर जाँच भी किया जाएगा.
वहीं समिधा ग़्रुप कौशल विकास केंद्र के अधीक्षक संदीप शांडिल्य ने जानकारी दी कि कोरोना के कारण वर्तमान में बस जो मार्च महीने में कोर्स के लिए निम्बंधित थे या जिनका कोर्स चल रहा था सिर्फ उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. नए छात्रों की प्रशिक्षण के लिए अलग से सूचना दी जाएगी. पहले कोर्स कर चुके बचे हुए कुछ छात्रों का प्रमाण पत्र जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा. किसी आवश्यक काम होने पर संस्था द्वारा प्रमाणपत्र का कॉपी उपलब्ध करवाया जाएगा.
No comments: