मौके पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, अनिल अनल और युवा अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा कि भारतीय राजनीति के सबसे उम्दा सितारा हमेशा गरीबों के हक में सड़क से सदन तक मजबूती से लड़ने वाले हिन्दुस्तान के सियासत में जिसके अकर सर चढ़ के बोल रहा हो, जिनके अपने शानदार अंदाज के कारण भले ही किसी मजबूत गठबंधन के साथ ताल नही मिल रहा हो लेकिन किसी के लिए रॉबिनहुड तो किसी के लिए बाहुबली छवि गरीबों में इनकी जादू सर चढ़ के बोलता है।
मौके पर सीताराम यादव,रामचंद्र यदुवंशी,देवाशीष पासवान,रविन्द्र यादव,युवा रंजन, दीपक रस्तोगी,छात्र अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, शैलेन्द्र कुमार, दीपक यादव, काशी यादव, निगम राज़, गौतम कुमार, कुमार चांद, अभिनाश कुमार बिट्टू, राजू कुमार मन्नू, रामप्रवेश यादव, सलाम किंग समेत बड़ी सख्या में लोग मौजूद थे।
No comments: