विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य आरम्भ, बंदोबस्त पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजा चम्पानगर, गिद्धा, बेहरारी का विशेष सर्वेक्षण कार्य के तहत जमींदार की मौजूदगी में तीनों मौजा के सीमा को तय किया गया। जिसमें शिविर प्रभारी अमित कुमार ने कहा के बिहार सरकार द्वारा भूमि सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वेक्षण को लेकर विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 

उनके द्वारा भूमि का सर्वे कर नया खाता बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012 तथा संशोधित अधिनियम 2017 तथा यथा संशोधित नियमावली 2019 तकनीकी मार्गदर्शिका में वित्त प्रावधानों के अनुसार निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार पटना के आदेशानुसार प्राधिकृत एजेंसी आईआईसी टेक्नोलॉजी के सहयोग से शंकरपुर अंचल के अंतर्गत सभी राजस्व ग्रामों में किया जा रहा है। इससे सभी भूमि का सर्वेक्षण किया जाएगा। डिजिटल इंडिया के तहत सभी भूमि को कंप्यूटराइज किया जा रहा है। सर्वेक्षण हो जाने के बाद भूस्वामी को काफी सुविधा होगी। वहीं कानूनगो मेनूद्धीन अंसारी ने विशेष भू सर्वेक्षण की महत्ता एवं इसमें उपयोग किए जा रहे तकनीकी एवं यंत्र तथा संरक्षण के विभिन्न प्रक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी आम जनों को दी।

 इस दौरान अमीन सुदर्शन, जौहर, विवेक, संजीव, शमशेर, बहादुर, सुमित, तथा हवाई सर्वेक्षण प्रतिनिधि एन रहमान, सरपंच शंकर सरदार आदि मौजूद थे।

विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य आरम्भ, बंदोबस्त पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य आरम्भ, बंदोबस्त पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.