मिली जानकारी के अनुसार मो० सना, पुरानी बाजार, वार्ड नं०- 06, राम रहीम रोड मधेपुरा, निवासी ने अपने भाई मो० अमाद उल्लाह पिता- स्व० अताउल्लाह की गुमशुदगी के बावत सदर थानाध्यक्ष को आज एक आवेदन दिया.
उन्होंने आवेदन में बताया कि उक्त गुमशुदा भाई की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, जो दिनांक- 15.11.2020 को संध्या सात बजे के आसपास घर से निकले और अबतक लौट कर वापस नहीं आये हैं. अपने स्तर से हमलोग सभी जगह तलाश कर चुके हैं लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इस आवेदन के माध्यम से उक्त गुमशुदा का फोटो भी चिपकाया गया है, ताकि मेरे गुमशुदा भाई को तलाश करने में मदद मिल सके.
वहीं पीड़ित भाई ने थानाध्यक्ष मधेपुरा से अपने गुमशुदा भाई को जल्द से जल्द तलाश करने की गुहार लगाई है.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 17, 2020
Rating:

No comments: