प्रत्येक छठव्रतियों को एक-एक नई साड़ी और एक-एक घैर केला का सूप के साथ दिया गया. उक्त आयोजन हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लायंस क्लब मधेपुरा के डा० एस. एन. यादव की अध्यक्षता में स्थानीय जीवन सदन के प्रांगण में किया गया.
वहीं लायंस क्लब के सचिव डा० आर. के. पप्पू ने कहा कि हरेक वर्ष समाज में इस तरह का कार्यक्रम लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा किया जाता है. जिसमें सभी सदस्यगण यथासंभव दान देकर पुण्य का भागी बनते हैं.
इस अवसर पर लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डा० डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, विकाश सर्राफ, राजीव सर्राफ, ओम श्रीवास्तव, डा० संजय कुमार, डा० विवेक कुमार, डा० हिमांशु कुमार, आनंद कुमार, शम्भू साह, प्रमोद अग्रवाल, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
(नि. सं.)

No comments: