छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश (देखें वीडियो)

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के सुरसर नदी के किनारे लोक आस्था का महापर्व छठ घाट के निरीक्षण करने पहुंचे डीएम नवदीप शुक्ला, आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरक्षी निरीक्षक प्रशांत कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष धनेश्वर मंडल समेत कई वरीय पदाधिकारी ने घात का जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों का जायजा लिया जा रहा है. जहां भी कमियां पाई जा रही है वहां पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. जिला प्रशासन छठ घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, माइकिंग की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए.

साफ-सफाई कराने का निर्देश संबंधित के अधिकारियों को दिया 

सभी पंचायत अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगे. जिन तालाबों पर अर्घ्य देने के लिए छठ घाट का निर्माण किया गया है, वहां छठ पूजा के आयोजकों, कार्यकर्ताओं एवं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा. छठ पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह की जाएगी ताकि शारीरिक दूरी बनी रहे. छठ पूजा घाट के आस-पास खाद्य पदार्थों का स्टॉल नहीं लगाया जाएगा. 


जिलाधिकारी ने कहा कि नगर के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल सभी अधिकारी को रखना है. ऐसी परिस्थिति में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. 

छठ पूजा के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि वे छठ घाट पर ना जाएं.

छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश (देखें वीडियो) छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश (देखें वीडियो) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.