आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखे कपड़े, सामान नगदी सहित सबकुछ जलकर राख हो गया था.
पीड़ित नीलम देवी ने बताया कि पड़ोस के घर में आग लगी थी. जब तक लोगों को पता चल पाता तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि कि मेरा घर भी आग की चपेट में आ गया. आनन-फानन में घर से सामान निकालने की कोशिश के दौरान आग की लपटें और तेज हो गई और देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामले में अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक आग लगने की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है. जानकारी उपलब्ध हो जाने के बाद और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि किस प्रकार से घर में आग लगी और ततपश्चात नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 24, 2020
Rating:

No comments: