सिंहेश्वर में 2 केंद्रो पर परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां की गई है । इस बाबत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सीएस संजीव कुमार ने बताया कि विधालय में 26 नवंबर को 11 बजे से 318 छात्र पालीटेक्निक अभियंत्रण/ पीपीई की परीक्षा देगा । वही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल गमहरिया रोड में 26 नवंबर को पीई/ पीपीई की 400 छात्रो की परीक्षा होगी । वही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में 27 नवंबर को पारा मेडिकल की 347 छात्रो की तथा पीएमडी की 188 छात्रो की परीक्षा होगी ।
इस बाबत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कृषी विभाग के सहायक निदेशक मुरारी कुमार, बीडब्लुओ अरूण कुमार और एलएस श्वेत निशा को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है । इसके साथ पुलिस पदाधिकारी एएसआई राजेश कुमार तैनात रहेंगे । वही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में अवर सांख्यिकी पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव,पीओ मनरेगा सिंहेश्वर बिरेंद्र कुमार, एलएस शंकरपुर रूबीना और पुलिस पदाधिकारी गमहरिया के एएसआई घीरेंद ठाकुर को तैनात किया गया है । इसके अलावे गश्ती दल, उड़नदस्ता का भी गठन किया गया है । परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और हेंड सेनिटाइजर के साथ साथ परीक्षा भवन के दीवाल, फ्लोर, दरवाजा, प्रवेश द्वार, एक्जामिनेशन टेबल, कुर्सी को सेनेडाईज करना है ।
No comments: