इसी सिलसिले में आज दिन के 10:00 बजे रामपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास छापेमारी के दौरान मुरलीगंज की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान कुल 55 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर संथाली टोला निवासी कुशो ऋषिदेव को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य मामले में मुरली का नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 से भदेर पासवान एवं एवं मंचन देवी को 7 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
आज की छापामारी टीम में छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी धनेश्वर मंडल, पी.के. वर्मा, सिपाही मोहन कुमार, कमांडो हेड अजित कुमार सहित पूरी कमांडो टीम एवं महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं.
उक्त मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि दोनों कांडो में कुल मिलाकर 62 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है एवं उक्त मामले में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
No comments: