उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस बल के साथ मंजौरा कैंप के अधीन पड़ने वाले संथाली टोला में शराब विक्रेताओं एवं बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 70 लीटर देसी दारू व बनाने का बर्तन बरामद किया गया।
पुलिस के आने की भनक मिलते ही आरोपी भाग निकले. मौके पर मौजूद शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले भट्ठियों को ध्वस्त कर उसके बर्तन को बरामद किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे शराब विक्रेताओं संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से यह भी कहा कि अगर उन्हें कहीं सूचना मिलती है तो वे पुलिस को सूचना दें, ऐसे ओगों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: रानी देवी)

No comments: