मामला जिले के बिहारीगंज का है जहाँ चुनाव कराने आए अर्धसैनिक बल के बल के सात जवान के रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं ।
बिहारीगंज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर समीर कुमार दास ने बताया कि उक्त बल के 9 जवान बिहारीगंज अस्पताल पहुंचे और सरकारी पर्ची कटा कर अपनी जांच करवाई जिसमें से 7 जवान का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव पाए गए जवानों में बुखार के लक्षण थे । वहीं एक स्वास्थ्य कर्मी व एक बैंककर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे बिहारीगंज में एक बार फिर से लोगों में भय कायम हो गया है। इधर कोरोना पॉजिटिव केस में कमी होने से लोगों में भय का माहौल समाप्त हो चुका था। इस कारण लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लेकिन पुनः इस प्रकार के मरीज मिलने पर लोग दहशत में हैं। वहीं बाजार में अधिकतर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं जो कोरोना संक्रमण का एक बड़ा कारण बन रहा है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: