पार्टी की तरफ से कहा गया कि वे दिनांक 19-10-2020 को व्यक्तिगत उपस्थित होकर नामांकन करने वाले थे परंतु अचानक अस्वस्थ होने के कारण पीएमसीएच से ऑनलाइन नामांकन के लिए मधेपुरा अनुमंडल सह निर्वाची पदाधिकारी के यहां भेजा गया जिसको आज दिनांक 20-10-2020 को प्रस्तावक और समर्थक की उपस्थिति में नामांकन दर्ज किया गया।
सभी समर्थकों ने अबीर, गुलाल और मिठाई खा कर जीत की अग्रिम खुशियां मनाई । मौके पर जाप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार यादव ने कहा कि अबकी बार मधेपुरा की जनता जात-पात से उपर उठकर सेवा मदद करने वाले कर्मवीर नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को विजयी बनाएँगें।
प्रस्तावकों तथा समर्थकों में शामिल प्रो अभय यादव, जिला परिषद् प्रतिनिधि पिन्टू यादव, रामकुमार यादव, नूतन सिंह, विमल किशोर गौतम, देवराज अर्श बिहारी, गौरव गोपी,उमेश कोईराला, भानू प्रताप, देवाशीष पासवान, सीताराम यादव,अशीष यादव, प्रेम सागर खुशखुश,शैलेन्द्र कुमार, दीपक रस्तोगी, युवा रंजन, नितीश यादव, मिथुन यादव,रौशन कुमार बिट्टू,अमन कुमार रितेश मौके पर मौजूद थे।

No comments: