पुलिस मौके पर पहुंच कर कथित गोली चलाने वाले पूर्व विधायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, वहीँ दो लाइसेंसी राइफल को जप्त कर लिया।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला और अधिवक्ता राणा कुमार के बीच जमीन विवाद चल रहा था । दोनों पक्ष उक्त जमीन खरीदने का दावा कर रहे थे । सूचना है कि विवादित जमीन का जोत विधायक पक्ष के द्वारा किया जा रहा था, इसी कारण दिन के 11 बजे के आसपास विधायक पक्ष और अधिवक्ता पक्ष के बीच विवाद हुआ. मामला उस समय शान्त हो गया लेकिन शाम 5 बजे के आसपास एक बार फिर दोनो पक्ष के बीच विवाद हो गया. साथ ही सूचना मिली कि विवादित स्थल पर गोली चली है ।
सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंची जहाँ गोली चलने की पुष्टि हुई है। गोली का निशान दीवार पर पाया और गोली विधायक पुत्र सन्तोष यादव के द्वारा चलाने की बात सामने आने पर तत्काल विधायक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी दो राइफल जप्त कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज किया जा रहा है।
घटना को लेकर पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने बताया कि जमीन मैं एक बंगाली परिवार से खरीदा हूँ, जिस पर अधिवक्ता दावा कर रहे हैं गोली अधिवक्ता पक्ष के लोगों ने चलायी है। आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। हथियार लाइसेंसी है।

No comments: