पूर्व राजद नेता ई. प्रभाष ने बिहारीगंज से जाप के टिकट पर लड़ने का लिया फैसला

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा सीट पर मुकाबले में राजद नेता ई. प्रभाष ने पार्टी से इस्तीफा देकर जाप से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. 

बुधवार को मधेपुरा पहुंचने पर एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जनता उनके साथ है. सबसे बात कर ही चुनावी मैदान में आए हैं. उन्हें अपने सेवा भाव पर पूर्ण भरोसा है. उन्होंने कहा कि जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नया बिहार का सपना लेकर काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद अपने रास्ता से भटक गई है.

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.अशोक यादव, सिंहेश्वर प्रत्याशी अनिल बंधु, जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राम कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार मुन्ना, संजय कुमार, प्रवेश यादव, अनिल अनल, मुकेश यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.



पूर्व राजद नेता ई. प्रभाष ने बिहारीगंज से जाप के टिकट पर लड़ने का लिया फैसला पूर्व राजद नेता ई. प्रभाष ने बिहारीगंज से जाप के टिकट पर लड़ने का लिया फैसला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.