विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेविका एवं बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी अहमद रजा खां तथा कर्मियों ने रैली निकाल कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने को कहा. 'जन जन की यही पुकार वोट देना है मेरा अधिकार' के नारे के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान करने अवश्य जाएं, मास्क एवं 2 गज की दूरी का अवश्य अनुपालन करें.
मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में जो साड़ी एवं रुपैया दे उसे वोट नहीं देने, सहित अन्य नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली में महिला प्रवेक्षिका श्रीमती प्रियंका, प्रियंका यादव, किरण कुमारी, रजनी सिंह, कुमारी निशी, सुप्रभा रानी, खुशबू परवीन, प्रखंड सांख्यिकी सहायक कृष्ण कुमार झा, विवेक कुमार डाटा ऑपरेटर, रामवतार शर्मा, सेविका पूनम सिंह, सुधा कुमारी, आशा, निकिता कुमारी, सुनीता देवी, रमेश मुर्मू, सोनी कुमारी, बीना, मंजू देवी, सविता देवी, अकबरी खातून, आशा कुमारी, सहायिका बेबी देवी, गोमती देवी, अभिलाषा कुमारी आदि सेविका सहायिका ने मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया.
No comments: