मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार आपराधिक घटना को लेकर तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता को निलंबित किया गया और उनके जगह नए थानाध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार बच्चन को गम्हरिया थाना अध्यक्ष का पदभार दिया गया.
साथ ही थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटना को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को थाना क्षेत्र में नहीं होने देंगे. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई आपराधिक व्यक्ति या असामाजिक तत्व पर शक होने पर बिना संकोच के थानाध्यक्ष को इसकी सूचना उनके मोबाइल पर दें और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

No comments: