कामरेड कुलानंद पंडित का मनाया गया शहादत दिवस

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी ने गुरूवार को पुरैनी मुख्यालय में प्रखंड के बहुचर्चित कामरेड शहीद कुलानंद पंडित का शहादत दिवस मनाया गया.

मौके पर मौजूद भाकपा के उपस्थित नेताओं ने दिवंगत कामरेड कुलानंद पंडित के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिला सचिव कामरेड मनोरंजन सिंह ने कहा कि शहीद कामरेड कुलानंद पंडित के अधूरे सपने के लिए हम सभी सदैव संघर्षरत हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब बिहार एवं केन्द्र में डबल इंजन की सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ देंगे.

मौके पर दारूणा पंडित, गणेश साह, सियाराम मेहरा, भीम नारायण शर्मा, उपेन्द्र मेहता, मांगन शर्मा, मोहम्मद अंसार, कुणाल कुमार, रवि कुमार इत्यादि मौजूद थे.



कामरेड कुलानंद पंडित का मनाया गया शहादत दिवस कामरेड कुलानंद पंडित का मनाया गया शहादत दिवस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.