मधेपुरा जिले में गुरूवार को 30 संक्रमित, सर्वाधिक संक्रमण सिंहेश्वर में

गुरुवार को मधेपुरा जिले में 30 नए लोगों को कोरोना ने समक्रमित किया है। गम्हरिया के बाद सिंहेश्वर में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है।

सिंहेश्वर में कोरोना ने 12 लोगों को संक्रमित किया है। इनमें मात्र एक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज का कर्मी है।शेष सभी 11 लोग सिंहेश्वर के निवासी हैं।

बगल के गम्हरिया प्रखंड के बभनी में आज कोई नया केश नही है। लेकिन सूर्यगंज वार्ड 17 में पहले के समान दो लोग संक्रमित हुए हैं।

बगल के घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा वार्ड नंबर 6 में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

मधेपुरा में पांच लोग संक्रमित हुए हैं।इनमें एक चकला वार्ड 1 में और एक संतनगर वार्ड नंबर 13 भिट्ठा में संक्रमित पाया गया है। शेष शहर के वार्ड 6,7 और 23 के एक एक निवासी हैं।

मुरलीगंज शहर के वार्ड सात में एक और रामपुर वार्ड 10 में एक यानी कुल दो लोग संक्रमित हुए हैं।

कुमारखंड में 3 लोग संक्रमित हुए हैं।इनमें दो गुड़िया वार्ड नंबर11 के और तीसरा कुमारखंड वार्ड 13 का निवासी है।

ग्वालपाड़ा में दो संक्रमित मिले हैं और दोनों ग्वालपाड़ा वार्ड नंबर 2 के हैं।

चौसा में भी दो लीग संक्रमित मिले हैं और दोनों लौआ लगान के वार्ड 2 और 7 के निवासी हैं।

आलमनगर के गंगापुर भरसों टोला वार्ड 12 में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
मधेपुरा जिले में गुरूवार को 30 संक्रमित, सर्वाधिक संक्रमण सिंहेश्वर में मधेपुरा जिले में गुरूवार को 30 संक्रमित, सर्वाधिक संक्रमण सिंहेश्वर में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.