
मौके पर उपस्थित राजद प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में विफल है. भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार चरम पर है, महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है. नौजवान पढ़ लिख कर बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं. बाढ़, कोरोना को नियंत्रण करने में असफल हैं. मौजूदा सरकार में हर तरफ भष्ट्राचार ही भष्ट्राचार है. बिहार में लॉ ऑर्डर नाम की कोई भी चीज़ बचा नहीं है. यहाँ पर देखो मर्डर, लूट, हत्या, डकैती, अपराधी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सिर्फ कागज पर ही दब के रह गया है.
बिहार में इन दिनों रेप, बलात्कार, जैसे घटना में काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि सरिका पासवान के लगातार मेहनत से हमारा संगठन काफी मजबूत हो रहा है. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी फायदा होगा और उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में हमारे राजद नेत्री लोगों के दिल में बसने लगी है. वहीं कार्यकर्ताओं ने सारिका पासवान का स्वागत कर कहा कि इनके दौरे से पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेगी.
मौके पर युवा राजद अध्यक्ष कुंदन उर्फ गुड्डू यादव, भीमशंकर सिंह, विवेक कुमार, टूट्टू, संतोष, सतो यादव, मो० इकरामुल, मो० इस्माइल, गोसाई ठाकुर, घर्मेन्द्र कुमार, पप्पू, संजीव दास, सुभाष, सदानंद, अशोक, अरविंद, सुनील सरदार आदि मौजूद थे.
'बिहार में डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में विफल है': सारिका पासवान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 07, 2020
Rating:

No comments: