मधेपुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 पार, आज 15 संक्रमित

लगातार चौके छक्के लगाने के बाद कोरोना ने सोमवार को थोड़ी राहत देते हुए मधेपुरा जिले के पंद्रह लोगों का संक्रमित किया है।

मधेपुरा शहर की बात करें तो मात्र वार्ड नंबर 19 में दो और सदर थाने के एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुरलीगंज शहर यानी नगर पंचायत क्षेत्र में भी दो ही संक्रमित पाए गए हैं । एक व्यक्ति वार्ड 5 में तो दूसरे वार्ड 12 में संक्रमित पाए गए हैं।

लेकिन सिंहेश्वर में आज कोरोना संक्रमण तेज़ रहा। यहां कुल छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक कटैया में दूसरा लालपुर में तीसरा गुलतारा में चौथा सिंहेश्वर में और पांचवां और छठा पुलिस लाइन में संक्रमित पाए गए हैं।
उधर पुरैनी प्रखंड के वासुदेवपुर और चटनमा में एक एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उदाकिशुनगंज प्रखंड के मधुबन और हरैली में भी एक एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

एक और कोरोना खबर यह भी है कि जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते बढ़ते आठ सौ को पारकर 807 हो चुकी है।
मधेपुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 पार, आज 15 संक्रमित मधेपुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 पार, आज 15 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.