मधेपुरा में अब हुए 1105 कोरोना संक्रमित, अब तक 21378 जांच

मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1105 हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की इस तेज़ गति की स्थिति के कारण आमलोग भयाक्रांत हैं। 

लेकिन अगर किसी बाजार क्षेत्र का नज़ारा देखेंगे तो सड़क और दुकानों पर जमी भीड़ कोरोना से बेफिक्र घूमती मिलेगी।

बहरहाल एक नज़र जिले में जो कोरोना की अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार जांच  हो चुकी है और कितने लोग संक्रमित पाए गए हैं, पर डालते हैं।

आलमनगर में अबतक 938 जांच में 38 संक्रमित और बिहारीगंज में 1115 जांच में 60 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चौसा में 1359 जांच में 79 संक्रमित, गम्हरिया में 988 जांच में 19 संक्रमित, घैलाढ़ में 1469 जांच में 39 संक्रमित, ग्वालपाड़ा में 878 जांच में 35 संक्रमित, कुमारखंड में 1048 जांच में 68 संक्रमित, मुरलीगंज में 1325 जांच में 90 संक्रमित, पुरैनी में 1024 जांच में 18 संक्रमित, शंकरपुर में 1188 जांच में 38 संक्रमित, सिंहेश्वर में 1658 जांच में 81 संक्रमित और उदाकिशुनगंज में 1254 जांच में 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जिला मुख्यालय में जांच सुविधा पहले से थी और जिले भर के लोगों की जांच यहीं होती रही है। यहां तीन केंद्रों पर जांच सुविधा रही है। मधेपुरा डी एच पर 5149, मधेपुरा सदर केंद्र पर 544 और मधेपुरा एम एल आई एस ओ पर 1441 जांच हुई है और अबतक इन तीनों केंद्रों पर कुल 502 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 21378 जांच में 1105 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

जिले में आज की रिपोर्ट के अनुसार 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गम्हरिया के खाड़ में पांच, मधेपुरा के विभिन्न वार्डों में 12, उदाकिशुनगंज में तीन, मुरलीगंज में दो एवं अन्य प्रखंडों में भी दो तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इस प्रकार जिले में 9 अगस्त तक 1105 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

मधेपुरा में अब हुए 1105 कोरोना संक्रमित, अब तक 21378 जांच मधेपुरा में अब हुए 1105 कोरोना संक्रमित, अब तक 21378 जांच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.