सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बरूआरी पूरब वार्ड नंबर 08 में मद्य निषेध कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
जिसमें बरूआरी पूरब वार्ड नंबर 08 के गुड्डु कुमार उर्फ जेडी के घर सोमवार की रात छापेमारी के दौरान गांजा, पिस्टल, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, देशी व विदेशी शराब एवं प्रतिबंधित सिरप सहित नगदी बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर एसडीपीओ विद्यासागर के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, पुलिस निरीक्षक वासुदेव राय, लौकहा ओपी अध्यक्ष महबूब आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर बरूआरी निवासी गुड्डू कुमार उर्फ जेडी सिंह के घर छापेमारी करने के लिये पुलिस पहुंची तो गुड्डू का घर बंद पाया गया. इसको लेकर मजिस्ट्रेट के रूप में सदर बीडीओ व उत्पाद अधीक्षक छापेमारी स्थल पर पहुंचे और उनके समक्ष छापेमारी की गयी. जहां से हीरो होंडा बीआर 50 एम 6194 नंबर की बाइक, 12 एमएम बोर का एक देशी बंदूक, 12 बोर का दो देशी पिस्टल, 09 एमएम के 04 जिंदा कारतूस, 33 बोतल इंपेरियल ब्लू विदेशी शराब, 04 बोतल रॉयल चैलेंजर शराब, 286 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 430 ग्राम गांजा एवं 01 लाख 91 हजार 565 रूपये बरामद किया गया.
छापेमारी से पहले कारोबारी फरार हो चुका था. पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया एवं आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम सहित अन्य मामलों में तीन अगल-अगल मामला दर्ज किया गया. वहीं गुड्डू सिंह उर्फ जेडी एवं उनके भाई सुमन सिंह को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
60 बोतल शराब बरामद: इधर सोमवार की संध्या 07 बजे गुप्त सूचना के आधार पर गौरवगढ़ में छापेमारी के दौरान बिना नंबर के एक होंडा सिटी बाइक पर 60 बोतल विदेशी शराब लदा हुआ था. पुलिस ने बाइक सहित शराब जब्त कर थाना लाया. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. जिसका पता लगाया जा रहा है.
(नि. सं.)
जिसमें बरूआरी पूरब वार्ड नंबर 08 के गुड्डु कुमार उर्फ जेडी के घर सोमवार की रात छापेमारी के दौरान गांजा, पिस्टल, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, देशी व विदेशी शराब एवं प्रतिबंधित सिरप सहित नगदी बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर एसडीपीओ विद्यासागर के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, पुलिस निरीक्षक वासुदेव राय, लौकहा ओपी अध्यक्ष महबूब आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर बरूआरी निवासी गुड्डू कुमार उर्फ जेडी सिंह के घर छापेमारी करने के लिये पुलिस पहुंची तो गुड्डू का घर बंद पाया गया. इसको लेकर मजिस्ट्रेट के रूप में सदर बीडीओ व उत्पाद अधीक्षक छापेमारी स्थल पर पहुंचे और उनके समक्ष छापेमारी की गयी. जहां से हीरो होंडा बीआर 50 एम 6194 नंबर की बाइक, 12 एमएम बोर का एक देशी बंदूक, 12 बोर का दो देशी पिस्टल, 09 एमएम के 04 जिंदा कारतूस, 33 बोतल इंपेरियल ब्लू विदेशी शराब, 04 बोतल रॉयल चैलेंजर शराब, 286 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 430 ग्राम गांजा एवं 01 लाख 91 हजार 565 रूपये बरामद किया गया.
छापेमारी से पहले कारोबारी फरार हो चुका था. पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया एवं आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम सहित अन्य मामलों में तीन अगल-अगल मामला दर्ज किया गया. वहीं गुड्डू सिंह उर्फ जेडी एवं उनके भाई सुमन सिंह को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
60 बोतल शराब बरामद: इधर सोमवार की संध्या 07 बजे गुप्त सूचना के आधार पर गौरवगढ़ में छापेमारी के दौरान बिना नंबर के एक होंडा सिटी बाइक पर 60 बोतल विदेशी शराब लदा हुआ था. पुलिस ने बाइक सहित शराब जब्त कर थाना लाया. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. जिसका पता लगाया जा रहा है.
(नि. सं.)
छापेमारी में बंदूक, कारतूस, कट्टा सहित गांजा, शराब, प्रतिबंधित सिरप सहित करीब दो लाख नगदी बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 25, 2020
Rating:

No comments: