डीलरों ने लगाया आरोप, हर माह दो क्विंटल अनाज मांगते हैं वार्ड सदस्य

मधेपुरा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के मिठाही पंचायत के सभी डीलरों ने वार्ड सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

दिए गए आवेदन में डीलर सच्चिदानंद शर्मा, बबीता कुमारी, राजेन्द्र कुमार राम, अशोक कुमार यादव तथा शिवगुलाम यादव ने कहा है कि वे विभागीय नियमों के आलोक में अनाज तथा तेल का बंटवारा कर रहे हैं. कार्ड धारियों को डीलरों से कोई शिकायत नहीं है किंतु हर माह संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्यों द्वारा प्रतिमाह दो क्विंटल अनाज तथा 10 किलो दाल मांगा जा रहा है. 

चूंकि पॉश मशीन के माध्यम से राशन का बंटवारा होता है. इस हालत में हर माह वार्ड सदस्यों को अनाज देना असंभव और नियम विरुद्ध है. नहीं देने पर वार्ड सदस्यों द्वारा डीलरों के विरुद्ध कार्ड धारियों को भड़काया जा रहा है जिससे डीलरों की परेशानी बढ़ गयी है. 

इन्होंने वार्ड सदस्य के बहकावे में आकर कार्ड धारियों द्वारा दिए गए आवेदन को निराधार तथा साजिश बताया है. उन्होंने डीएम, एसडीओ तथा एमओ से मांग की है कि वे कभी भी उनके दुकान पर पहुँच कर सच्चाई की जांच कर सकते हैं.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
डीलरों ने लगाया आरोप, हर माह दो क्विंटल अनाज मांगते हैं वार्ड सदस्य डीलरों ने लगाया आरोप, हर माह दो क्विंटल अनाज मांगते हैं वार्ड सदस्य Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.