अच्छी खबर: मधेपुरा में विगत आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 70 % गिरावट, गुरुवार को 17 संक्रमित

मधेपुरा जिले में गुरुवार को मात्र 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। गत 20 अगस्त को जिले में 48 लोग संक्रमित पाए गए थे और तब संक्रमण जोरों पर था। 

लेकिन उसके बाद से धीरे धीरे कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे धीरे कम होने लगी है।

तिथिवार संक्रमण को देखें -
20 अगस्त - 48
21 अगस्त - 36
22 अगस्त - 39
23 अगस्त - 46
24 अगस्त - 27
25 अगस्त - 29
26 अगस्त - 20
27 अगस्त -17

ऐसा नहीं है कि कोरोना की जांच कम हुई है। दरअसल कोरोना की जांच लगातार बढ़ी है। लेकिन फिर भी विगत आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट कर लगभग एक तिहाई हो गई है। अब यह देखना है कि यह कमी आगे भी होगी या फिर अचानक बढ़ने न लगे। लिहाजा आगे गौर करने की जरूरत है।

जिले में  गुरुवार को जो 17 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनमें सर्वाधिक पांच मधेपुरा के ही हैं। शहर के वार्ड नंबर 10 और 14 में एक एक और नाढ़ि वार्ड चार, भर्राही वार्ड 5 और धुरगांव वार्ड 11 में एक एक संक्रमित पाए गए हैं।

सिंहेश्वर प्रखंड में भी पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिंहेश्वर बाजार में दो, कटैया वार्ड 7, जलुआर वार्ड 7 और डंडारी में एक एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

मुरलीगंज शहरी क्षेत्र में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें एक स्टेट बैंक कर्मी है तो दूसरे और तीसरे वार्ड नंबर 11 के निवासी हैं।

इसके अतिरिक्त पुरैनी के औराय में एक और कुमारखंड के परमानंदपुर वार्ड 1 और बघवा गांव का एक एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।

अच्छी खबर: मधेपुरा में विगत आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 70 % गिरावट, गुरुवार को 17 संक्रमित अच्छी खबर: मधेपुरा में विगत आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 70 % गिरावट, गुरुवार को 17 संक्रमित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.