मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के चित्ती पंचायत में पूर्व मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास किया.
इस दौरान कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ दीपनारायण यादव ने बताया कि चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई पथ रामावतार यादव के घर से सरपंच टोला तक लंबाई 2-3 किलोमीटर, दूसरा चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई पथ हाट से पश्चिम राम प्रसाद यादव के घर से नागो सरपंच टोला दूरी 0.730 किलोमीटर और तीसरा चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई रोड कचहरी टोला जोगी यादव के घर से सीमा टोला तक लंबाई दूरी 2.02 किलोमीटर सभी जन उपयोगी योजनाओं का विधायक ने शिलान्यास किया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सार्वजानिक विकास मेरा संकल्प है. ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों का कार्य जल्द पूरा होगा. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना भी है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गावों में नली, गली योजना से सड़कों का निर्माण कर ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके.
वहीं विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को सुविधायुक्त बनाने में मेरे द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष कमलेश यादव, मनोहर यादव, नाथन यादव, गौरी शंकर कुमार, प्रदीप यादव, अरुण चौधरी, अरविंद पाल, मनोज साह, राजकिशोर यादव, मनोज यादव, अनमोल यादव, बीरेंद्र यादव, शिवो यादव, तुलसी यादव, कृष्ण यादव, सुभाष यादव, डॉ जयकुमार आदि तथा ग्रामीण भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद थे.

इस दौरान कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ दीपनारायण यादव ने बताया कि चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई पथ रामावतार यादव के घर से सरपंच टोला तक लंबाई 2-3 किलोमीटर, दूसरा चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई पथ हाट से पश्चिम राम प्रसाद यादव के घर से नागो सरपंच टोला दूरी 0.730 किलोमीटर और तीसरा चित्ती चिकनोटवा पीएमजीएसवाई रोड कचहरी टोला जोगी यादव के घर से सीमा टोला तक लंबाई दूरी 2.02 किलोमीटर सभी जन उपयोगी योजनाओं का विधायक ने शिलान्यास किया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सार्वजानिक विकास मेरा संकल्प है. ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों का कार्य जल्द पूरा होगा. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना भी है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गावों में नली, गली योजना से सड़कों का निर्माण कर ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके.
वहीं विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को सुविधायुक्त बनाने में मेरे द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष कमलेश यादव, मनोहर यादव, नाथन यादव, गौरी शंकर कुमार, प्रदीप यादव, अरुण चौधरी, अरविंद पाल, मनोज साह, राजकिशोर यादव, मनोज यादव, अनमोल यादव, बीरेंद्र यादव, शिवो यादव, तुलसी यादव, कृष्ण यादव, सुभाष यादव, डॉ जयकुमार आदि तथा ग्रामीण भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद थे.

सदर विधायक ने किया तीन सड़कों का शिलान्यास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 11, 2020
Rating:

No comments: