पुलिसकर्मियों के संक्रमण से गश्ती में दिख रही है कमी, अनुसंधान कार्य भी बाधित

मधेपुरा जिले में कोरोना संक्रमण का असर पुलिस की गश्ती पर स्पष्ट रुप से दिख रहा है. आलम यह है कि जिला मुख्यालय के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बनाए गए चेक पोस्ट पर पुलिस की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम दिख रही है. 

गश्ती पर भी संक्रमण का असर दिख रहा है. कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित होने के बाद अवकाश पर चले गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के संक्रमित हो जाने के कारण पुलिस बल की कमी हो गयी है. संक्रमित पुलिस या तो होम क्वारंटाइन में हैं या फिर मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करा रहे हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को इलाज के लिए अवकाश भी दे दिया गया है. 

इस हालत में स्वाभाविक है कि गश्ती में पुलिस की कमी दिखे. इतना ही नहीं एसपी, डीएसपी तथा इंस्पेक्टर कार्यालय में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के संक्रमित हो जाने के कारण इसका असर अनुसंधान तथा प्रतिवेदन की तैयारी पर पड़ना स्वाभाविक है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
पुलिसकर्मियों के संक्रमण से गश्ती में दिख रही है कमी, अनुसंधान कार्य भी बाधित पुलिसकर्मियों के संक्रमण से गश्ती में दिख रही है कमी, अनुसंधान कार्य भी बाधित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.