मधेपुरा जिले में ज्यों ज्यों कोरोना की जांच सुविधा बढ़ रही है त्यों त्यों पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में 36 लोग संक्रमित पाए गए और अब पीड़ितों की कुल संख्या 630 हो चुकी है।
सबसे बुरी स्थिति है मधेपुरा शहर की। यहां मंगलवार को शहर में 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि जिले के अन्य प्रखंडों में कुल संक्रमितों की संख्या 12 है। शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक सात लोग वार्ड नंबर 14 में संक्रमित पाए गए हैं।
पहले सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और फिर समाहरणालय कर्मी कोरोना से अधिक संक्रमित हुए थे और आज मंगलवार को अब सदर थाना के नौ पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
शहर के वार्ड नंबर 18 में तीन, वार्ड 01 में एक, वार्ड 10 में दो, वार्ड 11 में दो और वार्ड 08 में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उधर साहूगढ़ में एक, कुमारखंड में तीन, आलमनगर में छह, बिहारिगज में एक तथा ग्वालपाड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि का हाल यह है कि गत 15 जुलाई को जिले में 306 कोरोना संक्रमित थे जो 28 जुलाई को बढ़कर 630 हो चुकी है।
लेकिन शहर में अभी भी कोरोना से परहेज का अपेक्षित काम नही हो रहा है। सुबह में दुकानें बंद रहती हैं लेकिन पिछले दरवाजे से बिना दूरी बरकरार रखे लोग भीड़ लगाकर सामान खरीदते रहते हैं। सुबह कहीं कोई पुलिस का पहरा नहीं होता है और इसीलिए कतिपय दुकानदार इसका लाभ उठाकर कोरोना संक्रमण को शह दे रहे हैं।
सबसे बुरी स्थिति है मधेपुरा शहर की। यहां मंगलवार को शहर में 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि जिले के अन्य प्रखंडों में कुल संक्रमितों की संख्या 12 है। शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक सात लोग वार्ड नंबर 14 में संक्रमित पाए गए हैं।
पहले सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी और फिर समाहरणालय कर्मी कोरोना से अधिक संक्रमित हुए थे और आज मंगलवार को अब सदर थाना के नौ पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
शहर के वार्ड नंबर 18 में तीन, वार्ड 01 में एक, वार्ड 10 में दो, वार्ड 11 में दो और वार्ड 08 में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उधर साहूगढ़ में एक, कुमारखंड में तीन, आलमनगर में छह, बिहारिगज में एक तथा ग्वालपाड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि का हाल यह है कि गत 15 जुलाई को जिले में 306 कोरोना संक्रमित थे जो 28 जुलाई को बढ़कर 630 हो चुकी है।
लेकिन शहर में अभी भी कोरोना से परहेज का अपेक्षित काम नही हो रहा है। सुबह में दुकानें बंद रहती हैं लेकिन पिछले दरवाजे से बिना दूरी बरकरार रखे लोग भीड़ लगाकर सामान खरीदते रहते हैं। सुबह कहीं कोई पुलिस का पहरा नहीं होता है और इसीलिए कतिपय दुकानदार इसका लाभ उठाकर कोरोना संक्रमण को शह दे रहे हैं।
मधेपुरा में कोरोना संक्रमितों में 36 की वृद्धि, सदर थाना के नौ पुलिसकर्मी संक्रमित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 28, 2020
Rating:

No comments: