मधेपुरा जिले में कोरोना मानो सुरसा की तरह मुँह बाये जा रही है। सर्वाधिक संक्रमण शहरी क्षेत्र में पाए जा रहे हैं।
संक्रमण के कारण अब शहरी क्षेत्र में भय व्याप्त हो चुका है और अधिकांश लोग अत्यावश्यक होने पर ही बाजार निकलते हैं।
आज शहर के वार्ड नंबर दो में तीन, वार्ड तीन में एक, वार्ड चार में दो, वार्ड पाँच में एक, वार्ड सात में एक, वार्ड चौदह में एक, वार्ड सोलह में एक, वार्ड सत्रह में एक, ऑफिसर फ्लैट में दो, समाहरणालय के दो जिला स्तरीय पदाधिकारी के अतिरिक्त साहूगढ़ वार्ड 15 में एक, सुखासन में एक, आलमनगर में एक, कठहरबा में एक, उदाकिशुनगंज के लक्ष्मीपुर में एक और बिहारीगंज के सरौनी कला में एक संक्रमित पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमण के कारण अब शहरी क्षेत्र में भय व्याप्त हो चुका है और अधिकांश लोग अत्यावश्यक होने पर ही बाजार निकलते हैं।
आज शहर के वार्ड नंबर दो में तीन, वार्ड तीन में एक, वार्ड चार में दो, वार्ड पाँच में एक, वार्ड सात में एक, वार्ड चौदह में एक, वार्ड सोलह में एक, वार्ड सत्रह में एक, ऑफिसर फ्लैट में दो, समाहरणालय के दो जिला स्तरीय पदाधिकारी के अतिरिक्त साहूगढ़ वार्ड 15 में एक, सुखासन में एक, आलमनगर में एक, कठहरबा में एक, उदाकिशुनगंज के लक्ष्मीपुर में एक और बिहारीगंज के सरौनी कला में एक संक्रमित पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य संक्रमित पाए गए हैं।

मधेपुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि, 29 नए संक्रमित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2020
Rating:

No comments: