मधेपुरा जिले में फिर मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 316

गुरुवार को मधेपुरा में कोरोना पीड़ितों की संख्या में फिर उछाल आया। एक साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या 14 बढ़ गई। 



इस बार कौन कौन कोरोना के शिकार हुए इसका विवरण देने वालों में कई का खुद कोरोना पीड़ित हो जाने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि गाज किस क्षेत्र या प्रखंड पर अधिक गिरा है।

जिले में कल यानी बुधवार तक अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 302 थी जो 14 का इजाफा होने के कारण 316 हो चुकी है। समाहरणालय, स्वास्थ्य विभाग,  अभियांत्रिकी विभागों के साथ ही बैंक कर्मी और कुछ विभागों के कई कंप्यूटर ऑपरेटरों के कोरोना पीड़ित होने के कारण जहां सरकारी कर्मियों में कोरोना का खौफ बढ़ चुका है वहीं खासकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कई कोरोना पीड़ितों के पाए जाने से आमलोग भी खौफजदा हैं ।

दूसरी ओर, शहरी क्षेत्र में लॉक डाउन के कारण आवाजाही पर नियंत्रण और मास्क पहने लोग तो नज़र आने लगे हैं। लेकिन कोरोना पीड़ितों की लगातार बढ़ रही संख्या अभी भी लॉक डाउन को और अधिक प्रभावकारी बनाने की जरूरत महसूस करा रही है।
मधेपुरा जिले में फिर मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 316 मधेपुरा जिले में फिर मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 316 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.