मधेपुरा में एक डॉक्टर के निर्माणाधीन भवन से टाइल्स की चोरी करने वाले एक चोर को कमांडो दस्ता ने रविवार को शहर के भीरखी मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया. कमांडो घटना में शामिल तीन और चोरों की तलाश कर रही है.
मालूम हो कि शनिवार की रात स्टेशन चौक के पास सदर अस्पताल में पदस्थापित डा. ओम नारायण के निर्माणाधीन भवन से चोर ने 35 पेटी टाइल्स चुरा लिया था. घटना की सूचना मिलते ही कमांडो हेड विपिन ने भीरखी मुहल्ला से महज 12 घंटे में चोरी हुई 25 पेटी टाइल्स को बरामद कर लिया था.
कमांडो दस्ता ने घटना में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर की पहचान भीरखी मुहल्ला के बुलचुल कुमार के रूप में हुई. वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त घटना में बुलचुल के साथ उसका तीन और साथी शामिल था. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
मालूम हो कि शनिवार की रात स्टेशन चौक के पास सदर अस्पताल में पदस्थापित डा. ओम नारायण के निर्माणाधीन भवन से चोर ने 35 पेटी टाइल्स चुरा लिया था. घटना की सूचना मिलते ही कमांडो हेड विपिन ने भीरखी मुहल्ला से महज 12 घंटे में चोरी हुई 25 पेटी टाइल्स को बरामद कर लिया था.
कमांडो दस्ता ने घटना में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर की पहचान भीरखी मुहल्ला के बुलचुल कुमार के रूप में हुई. वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त घटना में बुलचुल के साथ उसका तीन और साथी शामिल था. पुलिस तीनों की तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
एक दिन पहले चोरी का माल हुआ था बरामद, आज चोर हुआ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 01, 2020
Rating:

No comments: