सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने दुकानदारों को 65 लाख 91 हजार 673 रूपये का बकाया जमा करने के लिए थमाया नोटिस
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने अपने दुकानदारों को दुकान का बकाया जमा करने के लिए आजिज होकर नोटिस थमा दिया है.
इस बावत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि सभी दुकानदार 15 जून तक बकाया राशि जमा कर दें अन्यथा सार्टिफिकेट केस करते हुए राशि की वसूली कर दुकान खाली कराया जायेगा.
वहीं न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन स्थायी व अस्थायी दुकानदारों पर 65 लाख 91 हजार 673 रूपये का बकाया है. बकाये की उगाही के लिये न्यास दुकानदारों को समझाया गया लेकिन अधिकतर अस्थाई दुकानदार पैसा जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. न्यास के द्वारा जल्द से जल्द रूपये की वसूली के लिये सभी बकायेदार को नोटिस किया गया है. हालांकि कुछ बकायदारों ने नोटिस मिलने के साथ ही अपना बकाया को हल्का किया है लेकिन कई दुकानदारों ने इस पर विचार करना भी उचित नहीं समझा है.
न्यास के प्रबंधक मनोज ठाकुर ने बताया कि मई 2020 तक 52 स्थायी दुकानदारों के पास 3 लाख 81 हजार 339 रूपये का बकाया है. जबकि 262 अस्थायी दुकानदारों के पास 62 लाख 10 हजार 234 रूपये बकाया है. स्थायी दुकानदारों में 15 हजार से ऊपर 9 दुकानदार है. जबकि 35 दुकानदारों के पास 15 हजार से नीचे की राशि बकाया है.
जिसमें सहरसा परिहारपुर के मो. नोसाद के पास 360 रूपये प्रतिमाह के दर से 34800 रूपये बकाया है. जबकि गौरीपुर के बैजनाथ साह 297 रूपये प्रतिमाह के दर से 33162 रूपये, गौरीपुर के अखिलेश सिंह के पास 351 रूपये प्रतिमाह की दर से 30524 रूपये, पटोरी के प्रमोद कुमार सिंह के पास 360 रूपये की दर से 28920 रूपये, रामपट्टी के सुरेश झा के पास 351 रूपये की दर से 28809 रूपये, गौरीपुर के दिनानाथ गुप्ता के पास 585 रूपये की दर से 27910 रूपये, रामपट्टी के तेजनारायण सिंह के पास 354 रूपये की दर से 23744 रूपये, सरोपट्टी के गजेन्द्र नारायण सिंह के पास 360 रूपये की दर से 22040 रूपये व पुर्णिया कसबा के योगेन्द्र मंडल के पास 369 रूपये की दर से 15129 रूपये बकाया है.
वहीं अस्थायी दुकानदारों में 1 व्यक्ति के पास साढे़ तीन लाख से ऊपर और 8 लोगों के 1 लाख से 2 लाख के बीच, 19 लोगों के पास 50 हजार से 1 लाख के बीच, 40 से 50 हजार के बीच 16 लोगों के पास, 30 से 40 हजार के बीच 24 लोगों के पास, 20 से 30 हजार के बीच 28 लोगों के पास बकाया है. जबकि 163 दुकानदारों के पास 20 हजार से कम की राशि बकाया है.
जानकारी देते हुए बताया गया कि वहीं सिंहेश्वर के कुमोद मिश्र के पास 1995 रूपये की दर से 3 लाख 86 हजार 995 रूपये बकाया है. जबकि गौरीपुर के विवेकानंद यादव के पास 882 रूपये की दर से 1 लाख 65 हजार 982 रूपये, गौरीपुर के पवन कुमार मंडल के पास 395 रूपये की दर से 1 लाख 53 हजार 427 रूपये, दुधैला हसनपुर के अशोक शर्मा के पास 960 रूपये की दर से 1 लाख 47 हजार 560 रूपये, गौरीपुर के विन्देश्वरी शर्मा का 819 रूपये की दर से 1 लाख 27 हजार 119 रूपये, गौरीपुर के नवल भगत का 840 रूपये की दर से 1 लाख 22 हजार 830 रूपये, गौरीपुर के रियाजउदीन का 599 रूपये 1 लाख 18 हजार 580 रूपये, गौरीपुर के हरेराम रजक का 588 की दर से 1 लाख 8 हजार 188 रूपये, गौरीपुर के देव नारायण साह का 1 लाख 3 हजार 754 रूपये, गौरीपुर के लक्ष्मण शर्मा का 722 रूपये की दर से 95032 रूपये, रामजी शर्मा का 675 की दर से 86800 रूपये, पटोरी के विशुन शर्मा का 525 की दर से 81475 रुपए, गौरीपुर के अशोक साह का 540 की दर से 80090 रुपए, गौरीपुर के सफीक आलम का 627 की दर से 79255 रुपए, गौरीपुर अर्जुन दास का 573 की दर से 76878 रुपए, गौरीपुर के विश्वनाथ गोस्वामी का 364.50 रूपये की दर से 69624 रुपए, गौरीपुर के छुतहरु शर्मा का 573 की दर से 67376 रुपए, झिटकिया के हारून का 360 की दर से 67118 रुपए, रामपुर के युगल स्वर्णकार का 405 कि दर से 65825 रुपए, गौरीपुर रामखेलन शर्मा का 540 की दर से 62640 रुपए, लालपुर के प्रमोद जायसवाल 342 की दर से 59470 रुपए, सुखासन के शिवचंद्र मंडल का 495 की दर से 58700 रूपये, गौरीपुर के शिवल राम का 462 की दर से 58362 रुपए, रामपट्टी के गजेंद्र सिंह का 336 की दर से 58272 रूपये, गौरीपुर के गोपाल शर्मा का 429 की दर से 55483 रुपए, सरोपट्टी के सुगम्बर सिंह का 336 की दर से 52628 रूपये, झिटकिया के मोहम्मद शाहिद का 384 की दर से 52 हजार 356 रूपये, गौरीपुर के कमलेश्वरी मंडल का 428 की दर से 50907 रुपए बकाया है. जबकि शेष दुकानों के पास 50000 रूपये से कम की राशि बकाया है.
इस बावत सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि सभी दुकानदार 15 जून तक बकाया राशि जमा कर दें अन्यथा सार्टिफिकेट केस करते हुए राशि की वसूली कर दुकान खाली कराया जायेगा.
वहीं न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन स्थायी व अस्थायी दुकानदारों पर 65 लाख 91 हजार 673 रूपये का बकाया है. बकाये की उगाही के लिये न्यास दुकानदारों को समझाया गया लेकिन अधिकतर अस्थाई दुकानदार पैसा जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. न्यास के द्वारा जल्द से जल्द रूपये की वसूली के लिये सभी बकायेदार को नोटिस किया गया है. हालांकि कुछ बकायदारों ने नोटिस मिलने के साथ ही अपना बकाया को हल्का किया है लेकिन कई दुकानदारों ने इस पर विचार करना भी उचित नहीं समझा है.
न्यास के प्रबंधक मनोज ठाकुर ने बताया कि मई 2020 तक 52 स्थायी दुकानदारों के पास 3 लाख 81 हजार 339 रूपये का बकाया है. जबकि 262 अस्थायी दुकानदारों के पास 62 लाख 10 हजार 234 रूपये बकाया है. स्थायी दुकानदारों में 15 हजार से ऊपर 9 दुकानदार है. जबकि 35 दुकानदारों के पास 15 हजार से नीचे की राशि बकाया है.
जिसमें सहरसा परिहारपुर के मो. नोसाद के पास 360 रूपये प्रतिमाह के दर से 34800 रूपये बकाया है. जबकि गौरीपुर के बैजनाथ साह 297 रूपये प्रतिमाह के दर से 33162 रूपये, गौरीपुर के अखिलेश सिंह के पास 351 रूपये प्रतिमाह की दर से 30524 रूपये, पटोरी के प्रमोद कुमार सिंह के पास 360 रूपये की दर से 28920 रूपये, रामपट्टी के सुरेश झा के पास 351 रूपये की दर से 28809 रूपये, गौरीपुर के दिनानाथ गुप्ता के पास 585 रूपये की दर से 27910 रूपये, रामपट्टी के तेजनारायण सिंह के पास 354 रूपये की दर से 23744 रूपये, सरोपट्टी के गजेन्द्र नारायण सिंह के पास 360 रूपये की दर से 22040 रूपये व पुर्णिया कसबा के योगेन्द्र मंडल के पास 369 रूपये की दर से 15129 रूपये बकाया है.
वहीं अस्थायी दुकानदारों में 1 व्यक्ति के पास साढे़ तीन लाख से ऊपर और 8 लोगों के 1 लाख से 2 लाख के बीच, 19 लोगों के पास 50 हजार से 1 लाख के बीच, 40 से 50 हजार के बीच 16 लोगों के पास, 30 से 40 हजार के बीच 24 लोगों के पास, 20 से 30 हजार के बीच 28 लोगों के पास बकाया है. जबकि 163 दुकानदारों के पास 20 हजार से कम की राशि बकाया है.
जानकारी देते हुए बताया गया कि वहीं सिंहेश्वर के कुमोद मिश्र के पास 1995 रूपये की दर से 3 लाख 86 हजार 995 रूपये बकाया है. जबकि गौरीपुर के विवेकानंद यादव के पास 882 रूपये की दर से 1 लाख 65 हजार 982 रूपये, गौरीपुर के पवन कुमार मंडल के पास 395 रूपये की दर से 1 लाख 53 हजार 427 रूपये, दुधैला हसनपुर के अशोक शर्मा के पास 960 रूपये की दर से 1 लाख 47 हजार 560 रूपये, गौरीपुर के विन्देश्वरी शर्मा का 819 रूपये की दर से 1 लाख 27 हजार 119 रूपये, गौरीपुर के नवल भगत का 840 रूपये की दर से 1 लाख 22 हजार 830 रूपये, गौरीपुर के रियाजउदीन का 599 रूपये 1 लाख 18 हजार 580 रूपये, गौरीपुर के हरेराम रजक का 588 की दर से 1 लाख 8 हजार 188 रूपये, गौरीपुर के देव नारायण साह का 1 लाख 3 हजार 754 रूपये, गौरीपुर के लक्ष्मण शर्मा का 722 रूपये की दर से 95032 रूपये, रामजी शर्मा का 675 की दर से 86800 रूपये, पटोरी के विशुन शर्मा का 525 की दर से 81475 रुपए, गौरीपुर के अशोक साह का 540 की दर से 80090 रुपए, गौरीपुर के सफीक आलम का 627 की दर से 79255 रुपए, गौरीपुर अर्जुन दास का 573 की दर से 76878 रुपए, गौरीपुर के विश्वनाथ गोस्वामी का 364.50 रूपये की दर से 69624 रुपए, गौरीपुर के छुतहरु शर्मा का 573 की दर से 67376 रुपए, झिटकिया के हारून का 360 की दर से 67118 रुपए, रामपुर के युगल स्वर्णकार का 405 कि दर से 65825 रुपए, गौरीपुर रामखेलन शर्मा का 540 की दर से 62640 रुपए, लालपुर के प्रमोद जायसवाल 342 की दर से 59470 रुपए, सुखासन के शिवचंद्र मंडल का 495 की दर से 58700 रूपये, गौरीपुर के शिवल राम का 462 की दर से 58362 रुपए, रामपट्टी के गजेंद्र सिंह का 336 की दर से 58272 रूपये, गौरीपुर के गोपाल शर्मा का 429 की दर से 55483 रुपए, सरोपट्टी के सुगम्बर सिंह का 336 की दर से 52628 रूपये, झिटकिया के मोहम्मद शाहिद का 384 की दर से 52 हजार 356 रूपये, गौरीपुर के कमलेश्वरी मंडल का 428 की दर से 50907 रुपए बकाया है. जबकि शेष दुकानों के पास 50000 रूपये से कम की राशि बकाया है.
सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने दुकानदारों को 65 लाख 91 हजार 673 रूपये का बकाया जमा करने के लिए थमाया नोटिस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2020
Rating:
No comments: