इस पंचायत के बच्चे अब पंचायत में ही करेंगे मैट्रिक तक की पढाई: एमएलसी

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के औराय पंचायत अन्तर्गत औराय चेंगाही गांव में शनिवार को कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी डा. एन के यादव ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चेंगाही औराय का फीता काटकर किया.



उद्घान कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया कापेश्वर सिंह निषाद ने किया.

समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि के रूप में मौजूद एमएलसी डा. एन के यादव ने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प के अनुसार उच्च विद्यालय विहीन पंचायत में विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाया गया है जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-2021 से पूर्ण हो गया है. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चेंगाही औराय का भी उत्क्रमण राज्य सरकार के संकल्प का परिणाम है. पंचायत वासियों को शुभकामना देते हुए उन्होने कहा कि अब आपके बच्चे पंचायत में ही मैट्रिक तक की पढ़ाई करेंगे. सरकार के निर्णयानुसार पंचायत में ही प्लस टू विद्यालय की उत्क्रमण का वादा सरकार पूरी करेगी, जिससे गरीब मजदूर, किसान के बेटे बेटियां भी इन्टर तक की पढ़ाई कर सकेगी.

वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए विभागीय स्तर से तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना के ज्ञापांक 13680 दिनांक 14 /06/2019 एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के पत्रांक 5935 दिनांक 27/08/2019 के आलोक में मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के औराय पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेंगाही औराय का उत्क्रमण उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया है.

कार्यक्रम में भूतपूर्व मुखिया कामरेड मनोरंजन सिंह, पंसस कमल किशोर यादव, बीआरपी ममता कुमारी, मणी राम, एचएम गौतम कुमार, सुबोध सिंह सुधीर, सत्यप्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास कुमार, संजय राम, शहनवाज अख्तर, अनिल कुमार, दिलीप कुमार सिंह, पवन कुमार गुप्ता, शिक्षिका माला सिन्हा, पूजा कुमारी, बिराना कुमारी, ग्रामीण खोगल मंडल, योगेश भगत, कैलाश रजक, ज्योति कुमार, अनंदी शर्मा, अशोक कुमार मंडल, सीआरसी विजय कुमार पासवान सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.
इस पंचायत के बच्चे अब पंचायत में ही करेंगे मैट्रिक तक की पढाई: एमएलसी इस पंचायत के बच्चे अब पंचायत में ही करेंगे मैट्रिक तक की पढाई: एमएलसी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.