मधेपुरा में कोरोना का बाउंसर, 23 नए मरीज के साथ जिले में कोरोना ने जमाया दोहरा शतक

मधेपुरा जिले में कोरोना का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को यहां 23 नए लोग कोरोना पीड़ित पाये गए। जिले में कोरोना ने दोहरा शतक जमाते हुए अब जिले में  अपने पीड़ितों की संख्या 202 कर ली है।


प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के आलमनगर में एक, चौसा में पंद्रह, गम्हरिया में चार और मधेपुरा प्रखंड में तीन लोगों को कोरोना ने डंसा है।

अब प्रखंडवार  कॅरोना से ग्रसित लोगों की संख्या इस प्रकार हो चुकी है --
आलमनगर 5 , बिहारीगंज 22, चौसा 39 , गम्हरिया 8, घैलाढ़ 11, ग्वालपाड़ा 15 , कुमारखंड 24 , मधेपुरा 26 , मुरलीगंज 2, पुरैनी 6 , शंकरपुर 15 , सिंहेश्वर 14 और उदाकिशुनगंज 16 

रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 20 जून को 163 , 21 जून को 173 , 22 जून को 173 , 24 जून को भी 173 , 25 और 26 जून को 179 तथा 26 जून अचानक उछाल मारकर 202 हो चुकी है.

लेकिन कोरोना के इस बढ़ते प्रभाव के बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना पीड़ित स्वस्थ्य भी होकर घर जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज शनिवार को जिले में कोरोना से स्थानीय मेडिकल कॉलेज में लड़ रहे मरीजों की संख्या मात्र 45 है। इसका अर्थ यह है कि 202 कोरोना पीड़ितों में से 157 ठीक होकर घर जा चुके हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए स्थानीय मेडिकल कालेज के चिकित्सक और कर्मी सचमुच धन्यवाद के पात्र हैं।

लेकिन इसके साथ ही हम मधेपुरवासियों को अपने दायित्व का भी निर्वाह करना ही होगा।आये दिन बिना मास्क के बाज़ार में घूमने वाले बेवकूफों को समझाने की जरूरत है कि बिना मास्क के कोरोना कभी भी उन्हें अपने जाल में फंसा सकता है।

मधेपुरा में कोरोना का बाउंसर, 23 नए मरीज के साथ जिले में कोरोना ने जमाया दोहरा शतक मधेपुरा में कोरोना का बाउंसर, 23 नए मरीज के साथ जिले में कोरोना ने जमाया दोहरा शतक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.