मधेपुरा स्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. रविन्द्र चरण यादव के निजी आवास पर चुनाव की रणनीति को लेकर एक बैठक की गई.
भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा जिला की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो. रविन्द्र चरण यादव ने जिले वासियों से विनम्र अपील किया है कि वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के विकराल संक्रमण महामारी से बचाव तथा इनके सुरक्षा हेतु मास्क के अलावे सोशल डिस्टेंस एवं सफाई को जीवन पद्धति बनाते हुए मानव सेवा जनकल्याण की जाय, उन्होंने सम्बोधित करते हुए सांगठनिक विस्तार का काम करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर होगी. एनडीए एक होकर चुनाव लड़ेंगी जिसमें डिजीटल वर्चुअल सोशल मीडिया ही चुनावी साधन बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पत्र फोल्डर वितरण बुथवार को सप्त ऋषियों के साथ करनी है.
वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा, रीता राय, अर्पना, मीना झा, युवा नेता जटाशंकर कुमार, दिलीप सिंह, विकाश कुमार, बिपीन कुमार के अलावे सभी मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित थे.

भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा जिला की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो. रविन्द्र चरण यादव ने जिले वासियों से विनम्र अपील किया है कि वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के विकराल संक्रमण महामारी से बचाव तथा इनके सुरक्षा हेतु मास्क के अलावे सोशल डिस्टेंस एवं सफाई को जीवन पद्धति बनाते हुए मानव सेवा जनकल्याण की जाय, उन्होंने सम्बोधित करते हुए सांगठनिक विस्तार का काम करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर होगी. एनडीए एक होकर चुनाव लड़ेंगी जिसमें डिजीटल वर्चुअल सोशल मीडिया ही चुनावी साधन बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का पत्र फोल्डर वितरण बुथवार को सप्त ऋषियों के साथ करनी है.
वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी बिहार महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा, रीता राय, अर्पना, मीना झा, युवा नेता जटाशंकर कुमार, दिलीप सिंह, विकाश कुमार, बिपीन कुमार के अलावे सभी मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित थे.

'चुनाव में डिजीटल, वर्चुअल सोशल मीडिया ही चुनावी साधन बनेंगे': प्रो. रविन्द्र चरण यादव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 10, 2020
Rating:

No comments: