धीरे-धीरे पाँव पसार रहा मधेपुरा में कोरोना, 4 लोग फिर पीड़ित, जाने प्रखंडवार स्थिति

मधेपुरा में कोरोना धीरे धीरे अपना पांव पसार रहा है। 19 जून तक जिले में 159 कोरोना पीड़ितों की पहचान की गई थी जो बढ़कर 20 जून को बढ़कर 163 हो चुकी है। मधेपुरा प्रखंड में तीन और सिंहेश्वर प्रखंड में एक कोरोना पीड़ित नए हैं।

अब प्रखंडवार कोरोना पॉजिटिव का ब्यौरा इस प्रकार है ---

आलम नगर 04, बिहारीगंज 21, चौसा- 23 ,गम्हरिया - 02, घैलाढ़ - 11, ग्वालपाड़ा - 15, कुमारखंड - 22, मधेपुरा -22, मुरलीगंज - 02, पुरैनी - 06, शंकरपुर -12 , सिंहेश्वर- 13, उदाकिशुनगंज -10. कुल- 163

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि खतरनाक मानी जा रही है। लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आम लोगों का बिना मास्क और बिना दूरी के आवागमन भविष्य की चिंताओं को बढ़ा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बैठक कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के साथ साथ व्यवसायियों और आमलोगों से भी आग्रह किया गया है कि वे बिना मास्क के घर से नहीं निकले। लेकिन अभी तक इस प्रयास का सकारात्मक प्रभाव नज़र नहीं आ रहा है।

जिले में कोरोना का इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है। इसका ज्वलंत उदाहरण यह है कि जिले के 163 कोरोना पीड़ितों में से 106 स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर वापस जा चुके हैं। यहां मेडिकल कॉलेज में अभी कुल 57 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

अभी तक जिले के 2780 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें 2262 लोगों में कोरोना नहीं पाया गया। 21 सैम्पल तकनीकी कारणों से खारिज की गई है जबकि 163 लोगों को कोरोना पीड़ित पाया गया है। गौरतलब यह है कि अभी तक 336 सैम्पल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

धीरे-धीरे पाँव पसार रहा मधेपुरा में कोरोना, 4 लोग फिर पीड़ित, जाने प्रखंडवार स्थिति धीरे-धीरे पाँव पसार रहा मधेपुरा में कोरोना, 4 लोग फिर पीड़ित, जाने प्रखंडवार स्थिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.