आज मधेपुरा के भूपेंद्र चौक (कॉलेज चौक) पर ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति सी. जिनपिंग का पुतला दहन किया गया.
मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज हमलोग चीन के द्वारा बलगान बॉर्डर पर जो चोर की तरह कायराना हरकत किया गया है और जिसमें हमारे बीस जवान शहीद हो गए हैं, उसके खिलाफ आज हमलोग चीन के कायर राष्ट्रपति का पुतला दहन किये हैं और भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री महोदय से हम माँग करते हैं कि हमारे देश में अविलंब सभी प्रकार के चीनी सामानों का क्रय-विक्रय बंद हो. तब जाकर इस दुश्मन को पता चलेगा और अविलंब चीन पर जवाबी कार्रवाई करने की छूट दी जाय हमारे जवानों को, ताकि बीस के बदले बीस हजार चीनी जवानों का सर कलम करके हमारे शहीद हुए जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी.
वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, मो० मोसाहिद, मो० अदालत, मो० अज़हर, विकाश यादव, बबलू कुमार, टोनी कुमार, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार, विवेक कुमार, राजा कुमार, सन्नी कुमार, विकाश विद्याकार, दर्शन कुमार, दिलखुश कुमार विकाश कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.
(ए. सं.)
मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज हमलोग चीन के द्वारा बलगान बॉर्डर पर जो चोर की तरह कायराना हरकत किया गया है और जिसमें हमारे बीस जवान शहीद हो गए हैं, उसके खिलाफ आज हमलोग चीन के कायर राष्ट्रपति का पुतला दहन किये हैं और भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री महोदय से हम माँग करते हैं कि हमारे देश में अविलंब सभी प्रकार के चीनी सामानों का क्रय-विक्रय बंद हो. तब जाकर इस दुश्मन को पता चलेगा और अविलंब चीन पर जवाबी कार्रवाई करने की छूट दी जाय हमारे जवानों को, ताकि बीस के बदले बीस हजार चीनी जवानों का सर कलम करके हमारे शहीद हुए जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी.
वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, मो० मोसाहिद, मो० अदालत, मो० अज़हर, विकाश यादव, बबलू कुमार, टोनी कुमार, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार, विवेक कुमार, राजा कुमार, सन्नी कुमार, विकाश विद्याकार, दर्शन कुमार, दिलखुश कुमार विकाश कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे.
(ए. सं.)
मधेपुरा में चीन के राष्ट्रपति सी. जिनपिंग का पुतला दहन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2020
Rating:

No comments: