मैट्रिक परीक्षा परिणाम में परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्रों की उल्लेखनीय सफलता

मधेपुरा जिला मुख्यालय के पंचमुखी चौक डीएम आवास के निकट वार्ड नं-14 स्थित परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में फिर अपनी उल्लेखनीय सफलता दर्शाई है। 

कोचिंग के निदेशक रघुवीर कुमार राज ने जानकारी दी कि परीक्षा परिणाम में अधिकांश बच्चों ने 400+ अंक प्राप्त किए। जिसमें अंकित 431, राजा 429, शीतल 414, भास्कर 409, जूली 401, अफताब, प्रिंस, काजल, मेघना, कायनात, राबिया, नरगिस जैसे बहुत सारे बच्चों ने अच्छे अंक से सफलता प्राप्त किया है ।

उन्होंने सफलता का श्रेय बच्चों के लगन मेहनत और कठिन परिश्रम को दिया और सभी बच्चों को बधाई के साथ साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

कोचिंग के एमडी राजदीप कुमार ने सफल बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलने के बाद बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता जिसका परिणाम बाद में अच्छे रिजल्ट के तौर पर आता है.

 कोचिंग के प्रिंसिपल ललटू कुमार यादव ने सभी छात्र एवं छात्राओं के बेहतर रिजल्ट आने का श्रेय शिक्षक एवं उनके माता पिता को दिया है. साथ ही उन्होंने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों की सफलता में अहम योगदान एवं मार्गदर्शन देने के लिए सभी शिक्षकों रविशंकर सर, दिलीप सर, मनोज सर, सरवन सर गिरिजेश सर, रघुवीर सर, राकेश सर, राजदीप सर, कोमल परवीन को धन्यवाद दिया, जिनकी मेहनत की बदौलत इतना संभव हो पाया । (ए. सं.)
मैट्रिक परीक्षा परिणाम में परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्रों की उल्लेखनीय सफलता मैट्रिक परीक्षा परिणाम में परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्रों की उल्लेखनीय सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.