पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 21 पुलिस पदाधिकारी और सिपाही ने दिया मधेपुरा में योगदान

प्रदेश में सैकड़ो पुलिस पदाधिकारी और  सिपाही जो लॉक डाउन से पहले अपने अपने घर गये थे, अचानक लॉक डाउन की घोषणा होने के साथ रेल, सड़क और  तमाम सेवा लॉक डाउन होने पर वे अपने क्षेत्र फंसे हैं ।


इसी बीच पुलिस  मुख्यालय ने प्रदेश मे ऐसे फंसे पुलिस पदाधिकारी और  सिपाही को अपने अपने जिला मुख्यालय  मे योगदान करने का आदेश  दिया है. इसके साथ जिले मे फंसे अब तक तीन  दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी सहित महिला व पुरूष सिपाही सदर थाना में योगदान दिया है।
पुलिस सूत्र की माने तो मधेपुरा जिले में पदस्थापित 64  पुलिस पदाधिकारी और  सिपाही अपने जिले में लॉक डाउन मे फंसे हैं ।

मालूम  हो कि सदर थाना मे चार स॰अ॰नि॰ सहित चार महिला पुलिस के साथ 21 सिपाही ने योगदान दिया है।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया  कि योगदान  देने वाले में स॰अ॰नि॰ कैमूर भभुआ में तैनात धीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, रोहतास के राकेश कुमार, नवादा के श्रीकान्त यादव, महिला पुलिस में रोहतास की रेशू कुमारी, पटना की नूतन कुमारी, कटिहार की सुनैना कुमारी, रिंकू कुमारी सहित नवादा, मोतिहारी, रोहतास, बेगुसराय, कटिहार, छपरा,डेहरी , जहानाबाद, मुंगेर सीतामढ़ी सहित अन्य जिले के 21 सिपाही सदर थाना मे योगदान  दिये हैं । इन सभी को थाना क्षेत्र अंतर्गत तैनात किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 21 पुलिस पदाधिकारी और सिपाही ने दिया मधेपुरा में योगदान पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 21 पुलिस पदाधिकारी और सिपाही ने दिया मधेपुरा में योगदान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.