मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिन आये तेज हवा व भारी ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा था. इसमें ज्यादा मक्का की फसल बर्बाद हुई और साथ ही साथ आम और सब्जी के भी फसल बर्बाद हुए थे.
किसानों के समक्ष इस लॉकडाउन में इस दोहरी मार से अब भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई थी. किसानों को आशा थी कि मक्के की फसल अच्छा उपजेंगे तो पेट के भरण पोषण सहित अन्य कार्य हो सकेंगे. लेकिन अब असंभव लग रहा है.
मालूम हो कि 17 अप्रैल की देर रात्रि आयी तेज हवा व भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचा दिया था. कई दिन से प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी सहित कृषि कर्मियों ने सभी जगह से नष्ट फसल का आकलन कर रिपोर्ट जिला को सौंप दिया गया है.
इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में नष्ट हुए फसल का आकलन किया गया है जिसमें 884 हेक्टेयर मक्का की फसल, 23 हेक्टेयर आम की फसल, 52 हेक्टेयर सब्जी की फसल लगभग 33 प्रतिशत फसल का नष्ट का रिपोर्ट जिला को सौंप दिया गया है.
किसानों के समक्ष इस लॉकडाउन में इस दोहरी मार से अब भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई थी. किसानों को आशा थी कि मक्के की फसल अच्छा उपजेंगे तो पेट के भरण पोषण सहित अन्य कार्य हो सकेंगे. लेकिन अब असंभव लग रहा है.
मालूम हो कि 17 अप्रैल की देर रात्रि आयी तेज हवा व भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचा दिया था. कई दिन से प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी सहित कृषि कर्मियों ने सभी जगह से नष्ट फसल का आकलन कर रिपोर्ट जिला को सौंप दिया गया है.
इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश चौधरी ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में नष्ट हुए फसल का आकलन किया गया है जिसमें 884 हेक्टेयर मक्का की फसल, 23 हेक्टेयर आम की फसल, 52 हेक्टेयर सब्जी की फसल लगभग 33 प्रतिशत फसल का नष्ट का रिपोर्ट जिला को सौंप दिया गया है.
मक्के की बर्बाद फसल की जाँच करने पहुंचे कृषि पदाधिकारी व अन्य
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2020
Rating:

No comments: