

गुरुवार 2 मार्च दिन के 10:00 बजे मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में व्यापार मंडल की भूमि पर कुछ खानाबदोश परिवारों द्वारा लॉकडाउन से पहले से ही अपने-अपने तंबू लगाए हुए थे. लॉकडाउन में घिरे 9 परिवारों के बीच आज अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार द्वारा जिला आपदा प्रबंधन के दिशा निर्देश पर इन लोगों के बीच राशन किट का वितरण किया.
अंचल अधिकारी शशि भूषण कुमार ने वितरण के मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि श्रेआ बाई, छोटन बाई, रंजीत सिंह, खलक सिंह, प्रणाम सिंह, रत्नेश सिंह, नैहलाद सिंह, मनीषा बाई, भवानी सिंह इन सभी 9 लोगों को 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आलू, ढाई सौ ग्राम सरसों तेल, नमक एक पैकेट, हल्दी एक सौ ग्राम और दियासलाई का वितरण किया गया.
मौके पर अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार, अंचल अमीन सह राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार भारती एवं हरेराम कुमार मौजूद थे.
राहत जारी है: खानाबदोश परिवारों के बीच राशन किट का वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2020
Rating:

No comments: