लॉक डाउन में सुपौल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नप क्षेत्र के 54134 लाभुकों के बीच हो रहा है राशन वितरण

सुपौल | कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 03 मई कर दी गयी. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने उनलोगों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की, जो लोग प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं. 


ऐसे गरीब मजदूर के समक्ष आर्थिक व भोजन की समस्या पैदा ना हो, इसके लिये सरकार ने उनलोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को जन वितरण प्रणाली की दुकान से तीन महीने तक मुफ्त में 05-05 किलो चालव, गेहूं एवं एक किलो दाल देने की घोषणा की. इसके लिये सरकार ने फिलहाल जन वितरण प्रणाली की दुकान को चावल आवंटित कराया है. 

साथ ही बताया जा रहा है कि गेहूं एवं दाल भी शीघ्र ही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व पीएचएच कार्डधारी को प्रति लाभुक 03 किलो चावल एवं दो किलो गेहूं प्रति माह पूर्व की भांति मिलता ही रहेगा. साथ ही अंत्योदय कार्डधारी को 21 किलो चावल एवं 14 किलो चावल भी जविप्र की दुकान से दिया जाता ही रहेगा. 

10541 कार्डधारी के लिये उपलब्ध कराया गया चावल 

नगर परिषद क्षेत्र के कुल 28 वार्ड के 10541 कार्डधारी 54134 लाभुक के लिये सरकार ने 2706.7 क्विंटल चावल आवंटित किया. जहां संबंधित क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रति लाभुक को 05 किलो चावल मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें पीएचएच के तहत 8531 कार्डधारी के 43239 लाभुक शामिल हैं. वहीं अंत्योदय योजना के तहत 1927 कार्डधारी के 10519 लाभुक एवं 83 अन्य कार्डधारी के 376 लाभुक शामिल हैं. 

वार्ड नंबर 05 में सबसे अधिक हैं लाभुक 

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 में सबसे अधिक 3801 लाभुक हैं. वहीं सबसे कम वार्ड नंबर 02 में 788 लाभुक हैं. इसी प्रकार वार्ड नंबर 01 में 2641, 03 में 1820, 04 में 2181, 06 में 1918, 07 में 1770, 08 में 1334, 09 में 1285, 10 में 1562, 11 में 1382, 12 में 1804, 13 में 1368, 14 में 2635, 15 में 2046, 16 में 2354, 17 में 2268, 18 में 2322, 19 में 1908, 20 में 1444, 21 में 2151, 22 में 1264, 23 में 2263, 24 में 1917, 25 में 1749, 26 में 3088, 27 में 1994 एवं 28 में 1277 लाभुक हैं. 

इस बावत जिला आपूर्ति पदाधिकारी सियाराम रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों के लिये जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चावल का आवंटन कराया गया है. अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही चल रही है.
(नि. सं.)
लॉक डाउन में सुपौल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नप क्षेत्र के 54134 लाभुकों के बीच हो रहा है राशन वितरण लॉक डाउन में सुपौल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नप क्षेत्र के 54134 लाभुकों के बीच हो रहा है राशन वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.