
इनके द्वारा मिशन अस्पताल, मिशन से आगे पश्चिमी रेलवे ढाला, भिरखी रेलवे ढाला, रैक प्वाइंट रेलवे पटरी के पश्चिम, मेन मार्केट, शास्त्रीनगर, एक्साइज ऑफिस के पास, मधेपुरा होटल के पीछे मल्लिक टोल, आर के पप्पू के सामने किवाड़ वाला, बंगाली पेट्रोल पंप के बगल में, चैती दुर्गा मंदिर, साहूगढ़ पुल, लीची बगान, उदित राजा क्लीनिक, उदित राजा के सामने वाला क्लीनिक, गुमटी पुल के किनारे, FCI गुदाम, जयपालपट्टी बजरंगबली के पास इन सारी जगहों पर भोजन-पानी बाँटा गया.
इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सौरभ यादव, जिला मंत्री अक्षय कुमार, कुंदन कुमार, रूपक कुमार सोनी, सुनीत साना, सुमित कुमार डब्लू, अमित साह, अर्नव कुमार मोनू, बबलू कुमार, मनीष सुलतानियाँ, कुंदन कुमार सोनू, कुणाल केशरी, सागर कुमार सोनी, विवेक कुमार, सोनू कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
जगह-जगह भोजन-पानी बाँट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 05, 2020
Rating:

No comments: