मधेपुरा के शंकरपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान पर क्षेत्र में रविवार की शाम लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर उनके अपील को समर्थन दिया.
शाम के सात बजे से ही सभी ने अपने-अपने घरो में दीप जलाने की तैयारियां शुरू कर दी. घर तथा आसपास की साफ-सफाई ऐसे किया कि मानो दीपावली है. लोगों का उत्साह एवं उमंग देखने लायक था. घरों के चौखट, दरवाजा एवं बालकनी को दीपक से पटा दिया. नौ मिनट तक दीपक के रोशनी में सारा क्षेत्र जगमग करने लगा. इस दौरान बच्चों ने जमकर थाली बजाया और पटाखे भी फोड़े.
शाम के सात बजे से ही सभी ने अपने-अपने घरो में दीप जलाने की तैयारियां शुरू कर दी. घर तथा आसपास की साफ-सफाई ऐसे किया कि मानो दीपावली है. लोगों का उत्साह एवं उमंग देखने लायक था. घरों के चौखट, दरवाजा एवं बालकनी को दीपक से पटा दिया. नौ मिनट तक दीपक के रोशनी में सारा क्षेत्र जगमग करने लगा. इस दौरान बच्चों ने जमकर थाली बजाया और पटाखे भी फोड़े.
प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने दिखाया उत्साह, दीप जलाकर दिया समर्थन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 06, 2020
Rating:

No comments: